राहुल गांधी का बड़ा आरोप! अडानी के कारण बिजली हुई महंगी, किया 32 हजार करोड़ का घोटाला


स्टोरी हाइलाइट्स

Rahul Gandhi In Adani Issue: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी के मुद्दे पर बात की और आरोप लगाया कि उनकी वजह से जनता को महंगी बिजली मिलती है.

Rahul Gandhi In Adani Issue: कांग्रेस बीते लंबे समय से अडानी के ज़रिये ही बीजेपी को घेरने की कोशिश में लगी हुई हैं. एक बार फिर राहुल गांधी ने अडानी पर 32 हजार करोड़ के घोटाला का बड़ा आरोप लगते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

देंखें लाइव-

 

अडानी ने किया 32 हजार करोड़ का घोटाला- राहुल 

राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी के मुद्दे पर बात की और आरोप लगाया कि अडानी ने 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है. अडानी की वजह से ही बिजली महंगी मिलती है. अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते है और उसका हिन्दुस्तान में रेट डबल हो जाता है. वो कोयले की कीमत को गलत दिखाते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि लोग जैसे ही बिजली का स्विच ऑन करते हैं अडानी की जेब में पैसा चला जाता है. अडानी की रक्षा भारत के पीएम कर रहे हैं. दुनिया के बाकी देशों में जांच हो रही है लेकिन भारत में अडानी को ब्लैंक चेक दिया हुआ है. वो जो मर्जी चाहे कर सकते हैं. लोग 32 हजार करोड़ का आंकड़ा याद रखें. 

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछते हुए कहा, पीएम अडानी की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं? इस पर पीएम कुछ बोलते क्यों नहीं हैं? बता दें कि कोयले की बढ़ती कीमत से जुड़ी फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के ज़रिये राहुल गांधी ने अडानी पर गंभीर आरोप लगाया. 

दरअसल, फाइनेंशियल टाइम्स की ख़बर को शेयर करते हुए (FT) ने ट्विटर के ज़रिये पोस्ट में लिखा, FT विश्लेषण लंबे समय से चल रहे दावों का समर्थन करता है कि अदानी समूह अरबों डॉलर के कोयले के लिए ईंधन की लागत बढ़ा रहा है, जिससे लाखों भारतीयों को बिजली के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है.

ख़बर भी पढ़ें: https://www.ft.com/content/7aadb3d7-4a03-44ba-a01e-8ddd8bce29ed 

इस ख़बर के माध्यम से राहुल गांधी ने न सिर्फ मोदी सरकार बल्कि मीडिया पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा, कोयले का ग़लत दाम दिखाकर बिजली की कीमत बढ़ाकर अडानी ने लोगों की जब से 12 हजार करोड़ रुपए वसूले हैं. अब यह आंकड़ा 32 हजार करोड़ रुपए का हो गया है. बिजली की बढ़ती कीमत के पीछे अडानी हैं. हैरानी है कि फिर भी मीडिया इस पर सवाल नहीं उठाती. ऐसी ख़बर से सरकार गिर जाती है. हम कर्नाटक और राजस्थान में लोगों को सब्सिडी दे रहे हैं जबकि अडानी कीमत बढ़ा रहे हैं.