महानायक अमिताभ बच्चन आज यानि 11 अक्टूबर को 81 साल के हो गए। इस मौके पर फैंस औऱ सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। बिग बी के निवास जलसा के बाहर भी फैन्स का रत भर जमावड़ा रहा।
अमिताभ बच्चन ने रात को फैंस के साथ बर्थडे मनाया। वहीं अमिताभ बच्चन ने आधी रात को बर्थडे पर आए फैंस का भी अभिवादन किया। अमिताभ बच्चन ने घर के बाहर आये फैंस का हाथ जोड़कर आभार जताया और बधाईयों के लिए शुक्रिया कहा।
इससे पहले बिग बी ने जया बच्चन और पोते-पोतियों, नव्या नवेली नंदा, अगस्त्य नंदा और आराध्या बच्चन के साथ बर्थडे मनाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बिग बी की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है इसमें फोटो में बिग बी बीच में खड़े है तो नव्या आराध्या के साथ पोज देती नजर आ रही हैं वहीं जया दूसरी तरफ अगस्त्य के साथ खड़ी दिख रही हैं।