बिहार में RJD को बड़ा झटका! विधायक भरत बिंद NDA में शामिल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

Bihar Politics: बिहार की पॉलिटिक्स में राजद विधायकों का टूटकर NDA में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक करीब 7 विधायक पाला बदल चुके हैं..!!

Bihar Politics: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को एक और बड़ा झटका लगा है. राजद के विधायक भरत बिंद ने NDA गठबंधन का दामन थाम लिया है. भरत बिंद बिहार के भभुआ से विधायक हैं. 

बिहार की राजनीति में लंबे से जारी हलचलों के बीच अब तक राजद के पांच विधायक राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़कर NDA का दामन थाम चुके हैं. इतना ही नहीं पाला बदलने वालों में कांग्रेस के 2 विधायक भी शामिल हैं. कांग्रेस के 2 विधायकों को भी जोड़ दिया जाए तो अब तक विपक्षी इंडियन गठबंधन के सात विधायक एनडीए के खेमे में जा चुके हैं.

RJD के इन 5 विधायकों ने छोड़ा साथ ..

1. प्रहलाद यादव,

2. चेतन आनंद,

3. वीना देवी,

4. संगीता देवी,

5. भरत बिंद,

बता दें कि इससे पहले 27 फरवरी को बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायक एनडीए में शामिल हो गए थे. सम्राट चौधरी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था. कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव ने एनडीए ज्वाइन किया था. वहीं, राजद खेमे से संगीता देवी पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गई थीं.