सज्जन वर्मा की चेतावनी पर बीजेपी का पलटवार, नाम सज्जन-सोच दुर्जन


Image Credit : X

बांग्लादेश में विद्रोह के बाद जिस तरह से लूटपाट, आगजनी और मारपीट हो रही है, उससे दुनिया के देशों की चिंता बढ़ गई है। भारत भी अपने पड़ोसी देश की हर हरकत पर नजर रख रहा है। कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने पीएम मोदी को सीधे तौर पर इसे लेकर चेतावनी दी अब आपके प्रधानमंत्री आवास में घुसकर लोग उत्पात करेंगे।

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि ” दो दिन से आप देख रहे हो, बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई, याद रखना नरेंद्र मोदी एक दिन ये जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है, वह तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी. उन्होंने कहा कि पहले श्रीलंका में जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी अब बांग्लादेश में घुसी अब भारत का नंबर है। 

उनका मानना ​​है कि निकट भविष्य में भारत में ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है। वर्मा ने इसके लिए सीधे तौर पर पीएम मोदी का नाम लेकर चेतावनी दी है।

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए लिखा।

नाम सज्जन, सोच दुर्जन! कांग्रेस के नफरती पूर्व मंत्री  कह रहे हैं- “नरेंद्र मोदी, एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है वह तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी”। दंगे प्रेमी कांग्रेसी लगता है कि ये भूल गए कि भारत की 140 करोड़ जनता ने ही श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है और मध्यप्रदेश सहित 11 राज्यो से कांग्रेस का सफाया किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 'वसुधैव कुटुम्बकम' की अवधारणा पर चलते हैं और नफरत फ़ैलाने वालों को धूल चटाना भी अच्छे से जानते हैं। आप जिस जनता को बरगला रहे हैं उसी जनता ने आपको चुनाव में हराकर घर में बिठा दिया है, क्योंकि वो भी आपके नापाक मंसूबे जानती है और उसे कभी पूरा नहीं होने देगी। यही फर्क है राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधियों में !

आपको बता दें कांग्रेस ने 6 अगस्त मंगलवार को इंदौर में प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए। इसी दौरान मंत्री सज्जन वर्मा ने बांग्लादेश में उग्रवाद को भारत से जोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।