Blast In Kerala: केरल के एर्नाकुलम में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में ब्लास्ट! एक की मौत, कई लोग घायल


स्टोरी हाइलाइट्स

Blast In Kerala: केरल के एर्नाकुलम में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में ब्लास्ट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. 20 घायलों में से कई लोगों की हालत गंभीर है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

Blast In Kerala: केरल के एर्नाकुलम में कलाम सेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में तीन ज़ोरदार धमाके हुए हैं. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ उस समय कन्वेंशन सेंटर में ईसाइयों की प्रार्थना चल रही थी.

ख़बरों के मुताबिक, शुरूआती जानकारी से पता चला हैं कि इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, करीब 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे को लेकर CM ने कहीं ये बात-

इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं. एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं. डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने डीजीपी से बात की है. हमें जांच के बाद और जानकारी हासिल करनी होगी. फिलहाल, एक की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत थोड़ा गंभीर है. कुछ अस्पताल में भर्ती हैं.

फ़िलहाल, NIA की चार सदस्यीय टीम भी घटना स्थल पर पहुंचने वाली है. NIA की टीम के साथ में स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी. एक प्रत्यक्षदर्शी की बात माने तो धमाका हॉल के बीचों-बीच में हुआ. उस समय अचानक विस्फोट की तीन आवाजें सुनीं गई. धमाकों से वहां बहुत धुआं था. इस धमाके में एक महिला की मौत भी हो गई.

बता दें कि कलाम सेरी में जमरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में यहोवा के साक्षियों के तीन दिवसीय सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. यहां रविवार को आख़िरी दिन यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा चल रही थी. तभी अचानक ये धमाका हुआ. जिसमें एक महिला की मौत हो गई.