Budget 2024: नई संसद भवन में आज यानी गुरुवार (1 फरवरी) को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश कर रही हैं. ये अंतरिम बजट होगा, लेकिन आम जनता को इस मिनी बजट में भी सरकार की तरफ से कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है.
इस बजट में अर्थव्यवस्था, किसानों, महिलाओं और युवाओं को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. सुबह 11 बजे से बजट भाषण शुरू हो गया और देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा जा रहा है. इससे एक दिन पहले 31 जनवरी को संसद में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ था. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था. इस बजट 2024 में जो बड़े ऐलान आज हुए हैं, उनके बारे में जानिए विस्तार से..!!
देंखें लाइव:
1. टैक्सपेयर्स को नहीं मिली कोई बड़ी राहत: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के आम टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं दी है. टैक्स स्लैब और टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका अर्थ है कि आप जिस रेट पर टैक्स दे रहे हैं, उसी दर पर आपको इनकम टैक्स देना होगा.
2. नए स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ा दी गई है.
3. लखपति दीदी योजना को विस्तारित किया जाएगा. साथ ही राज्यों के लिए ब्याज मुक्त कर्ज योजना जारी रहेगी.
4. तीन नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा.
5. रक्षा खर्च 11.1% बढ़ाया गया है, जो कुल GDP का 3.4 प्रतिशत होगा.
6. आशा कार्यकर्त्ता बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा.
7. हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का बड़ा दावा भी किया.
8. केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा बढ़ावा देगी.
9. 40 हजार सामान्य रेल कोच को वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे.
10. केंद्र सरकार मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना लाएगी. जिसके तहत 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे. बता दें कि पीएम आवास योजना के ज़रिये 3 करोड़ घर बनाए गए हैं.
11. पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ मूल्य के 43 करोड़ लोन मंजूर किए गए हैं. जिसमें महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए. वहीं, 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता दी गई. साथ ही गरीब कल्याण योजना में 34 लाख करोड़ रुपए खातों में भेजे गए हैं.
12. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 4 करोड़ किसानों को लाभ दिया जा रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री किसान योजना से 11.8 करोड़ किसानों को आर्थिक मदद मिली है.
13. मनरेगा योजना के लिए 60 हजार करोड़ से बजट बढ़ाकर 86 हजार करोड़ रुपए किया गया है.
14. करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं हैं. अब आगे 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य केंद्र सरकार ने रखा है.
15. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे.