Jharkhand Floor Test: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी (ED) ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान सबसे पहले उनका इस्तीफ़ा हुआ और चंपई सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना गया.
जिसके बाद चंपई सोरेन ने बीते शुक्रवार को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हालांकि, उनके बहुमत साबित करने के लिए 5 फरवरी की तारीख तय हुई. झारखंड की नई चंपई सोरेन सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पास कर लिया है.
झारखंड विधानसभा में विश्वासमत के प्रस्ताव के पक्ष में 47 वोट पड़े. वहीं, इसके खिलाफ 29 वोट डाले गए. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 41 विधायकों की जरूरत होती है. इस बहुमत के आकड़े को विश्वासमत के ज़रिये सीएम चंपई सोरेन ने पार कर लिया हैं.
बता दें कि विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा की शुरुआत चंपई सोरेन ने की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की. हमने उन्हें इसमें असफल कर दिया हैं.
चंपई सोरेन ने आगे कहा, बीजेपी हेमंत सोरेन को झूठे केस में फंसाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है, हम मुख्यमंत्री रहते हुए जारी की गई उनकी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे.