Cricket News: दिल्ली के खिलाफ प्लेऑफ पर चेन्नई की नज़र, जानिए जीत-हार का इफेक्ट?


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

Cricket News: आईपीएल 2023 के सुपर सैटरडे में आज दो मुकाबले खेले जाना हैं। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी। चेन्नई सुपर किंग्स की निगाह इस मुकाबले में जीत कर प्लेऑफ में एंट्री करना है। वही प्लेऑफ की रेस से बाहर दिल्ली जीत के साथ अपनी विदाई चाहेगी।

Cricket News: आईपीएल 2023 के सुपर सैटरडे में आज दो मुकाबले खेले जाना हैं। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी। चेन्नई सुपर किंग्स की निगाह इस मुकाबले में जीत कर प्लेऑफ में एंट्री करना है। वही प्लेऑफ की रेस से बाहर दिल्ली जीत के साथ अपनी विदाई चाहेगी। 

चेन्नई सुपर किंग्स अभी 15 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। इस मुकाबले में जीत उसे सीधे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एमएस धोनी की टीम को इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। वहीं अगर चेन्नई की टीम यह मैच हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं होगी लेकिन उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। 

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अब तक 28 बार भिड़ चुकी हैं। इस दौरान चेन्नई ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है। 

चेन्नई और दिल्ली के बीच एमएस धोनी की टीम का पलड़ा भारी है. हालांकि, पिछले कुछ मुकाबलो में दिल्ली की टीम जिस तरह खेली है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वो चेन्नई का खेल बिगाड़ सकती है।