India-China Border Dispute: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन के नए नक्शे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. हाल ही में चीन द्वारा जारी नए नक्शे में अक्साई चीन और अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
चीन ने 28 अगस्त को अपने स्टैंडर्ड मैप 2023 संस्करण को जारी किया. जिसमें भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपना क्षेत्र बताया गया है. इसके साथ ही ताइवान और दक्षिणी चीन सागर पर भी कई दावे समेत अन्य क्षेत्रों को शामिल किया गया है.
चीन ने हमारी जमीन हड़प ली- राहुल गांधी
हालांकि, मैप जारी होने के बाद से ही भारतीय क्षेत्र पर चीन के दावों का भारत ने भी कड़ा विरोध जताया. अब इसी मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा था लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई है, ये सरासर झूठ है. पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है. मैप की बात तो गंभीर है, लेकिन चीन ने असल में हमारी जमीन ले ली है. इस पर प्रधानमंत्री को कुछ कहना चाहिए.
भारत ने चीन के नक्शे को बताया निराधार-
विदेश मंत्रालय ने कल चीनी मानचित्रों में दर्शाए गए अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन पर पड़ोसी देश के दावों को ‘निराधार’ बताकर खारिज कर दिया. इसमें यह भी कहा गया कि चीन की ओर से इस तरह के कदमों से बॉर्डर मुद्दा और गरमा जाएगा.