CM डॉ. यादव ने खण्डवा और उज्जैन में दुर्गा विसर्जन में हुए हादसों पर दु:ख व्यक्त किया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दिवंगत नागरिकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयादशमी के अवसर पर खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग घटनाओं में नागरिकों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। सीएम डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति और प्रभावित परिवारों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

प्रभावित परिवारों को सहायता

सीएम डॉ. यादव ने नई दिल्ली प्रवास में दोनों जिले की घटनाओं की जानकारी प्राप्त होते ही उज्जैन और खण्डवा कलेक्टर को इन घटनाओं में दिवंगत नागरिकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इन घटनाओं में घायल हुए व्यक्तियों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम जामली में ट्रेक्टर-ट्राली दुर्घटना में 11 लोगों के निधन का समाचार प्राप्त हुआ है। इसी तरह उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में ग्राम नरसिंगा में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे दो लोगों की मृत्यु का समाचार मिला है। इन घटनाओं के पश्चात आवश्यक राहत और बचाव कार्य जारी हैं।