दिवाली से पहले महंगाई का फिर झटका लगा है। नवंबर की पहली तारीख से तेल कंपनियों ने LPG गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 101.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। राहत ये है कि घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1833 रुपये में मिलेगा। कमर्शियल सिलेंडर के दाम दो महीने में दूसरी बार बढ़ाए गए हैं। इससे पहले अक्टूबर में भी दामों में 209 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी।
इससे पहले सितंबर को LPG कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए थे। तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम सितंबर में 157 रूपये से कम कर दिए थे। उम्मीद ये थी कि नवंबर में दिवाली से पहले सरकार कटोती कर सकती है पर ऐसा नहीं हुआ।
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 101.50 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद बाहर का खाना भी महंगा हो जाएगा। बढ़ी हुई कीमतों का असर दिवाली पर मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों पर भी पड़ेगा।