कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, MP से अशोक सिंह को बनाया प्रत्याशी


स्टोरी हाइलाइट्स

Rajya Sabha Election 2024: कांग्रेस ने कई राज्यों में अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. एमपी से सीनियर नेता अशोक सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है.

Rajya Sabha Election 2024: कांग्रेस ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलंगाना से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने कार्नाटक से अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं, मध्य प्रदेश से अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा तेलंगाना से रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि इससे पहले आज बुधवार (14 फरवरी) को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा का नमांकन दाखिल किया. सोनिया गांधी को राज्यसभा में अपना पहला कार्यकाल मिलना लगभग तय है क्योंकि कांग्रेस के पास उन्हें निर्वाचित कराने के लिए पर्याप्त वोट है.

आज ही कांग्रेस ने सोनिया गांधी समेत राज्यसभा के लिए चार और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी, बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे.