Anantnag Encounter: प्रधानमंत्री मोदी के MP आगमन पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, कही ये बड़ी बात


स्टोरी हाइलाइट्स

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि तीनों जवानों की अटल वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हमारी सेनाएं गुरुवार सुबह से ही उजैर खान सहित लश्कर के दो आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई है. आतंकियों को घेरने के लिए पुलिस और सेना की संयुक्त टीम फुल प्रूफ प्लान के साथ घाटी में उतरी हुई है. सेना ने अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ‘घेर’ भी लिया है. अब किसी भी वक्त ऑपरेशन खत्म हो सकता है.

Anantnag Encounter: देश ने सेना के तीन जवान जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार यानी 13 सितंबर को आतंकियों से एनकाउंटर में खो दिए हैं. इस आतंकी हमले को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट ने इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. हालांकि, एक अन्य जवान अभी भी लापता है.

ये तीन जवान शहीद हो गए..

इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है. इस घटना के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश साफ़ तौर पर देखा जा सकता हैं. कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी हो रही है और पुतले भी जलाए जा रहे हैं. कांग्रेस ने भी इस हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं.

पीएम मोदी के एमपी दौरे पर कांग्रेस का तंज़-

कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ‘X’ से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जब आज पूरा देश गमगीन है, शहीदों के परिवार की चीखें सबका कलेजा चीर रही हैं. तब इस देश के असंवेदनशील प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में प्रचार में मस्त हैं और वोट मांग रहे हैं.

देंखें वीडियो-

इसके अलावा कांग्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री कल यानी 13 सितंबर की देर रात G20 की अपार सफलता के बाद भाजपा कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में फ़ोटो खिचवाते नज़र आ रहें हैं.

देंखें वीडियो-

बता दें कि चुनावी राज्य मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 सितंबर) कई सौगात देने पहुंचे थे. जिसका वीडियो कांग्रेस शेयर कर तंज़ कस रहीं हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री ने आज सागर के बीना में बीपीसीएल रिफाइनरी में 49 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखीं. वहीं, सभा स्थल से ही प्रधानमंत्री ने 1800 करोड़ रुपए के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास भी किया.