Congress Candidate List 2024: निर्वाचन आयोग कभी भी आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसके साथ ही सियासी दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब कांग्रेस ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
इस दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है तो बीजेपी से सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को चूरू लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इसके अलावा जोरहाट से गौरव गोगोई, सिलचर से सुरज्या खान, जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 7 जनरल, 13 ओबीसी,10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
देखें लिस्ट:
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की 29 सीटें हैं. इनमें से 10 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, बीजेपी 24 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
एमपी में कांग्रेस के उम्मीदवार-
छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
भिंड- फूल सिंह बरैया
टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा
सीधी- कमलेश्वर पटेल
मंडला- ओंकार सिंह मरकाम
देवास- राजेंद्र मालवीय
धार- राधेश्याम मुवेल
खरगोन- पोरलाल खरते
बैतूल- रामू टेकाम