MP में बना देश का पहला जनमन आवास, सरकारी योजना से शिवपुरी के भागचंद्र का सपना हुआ साकार


स्टोरी हाइलाइट्स

PM Janman Awas Yojana: शिवपुरी जिले की कलोथरा पंचायत के रहवासी भागचंद्र के लिए सिर्फ 29 दिनों में ही देश का पहला 'जनमन आवास' बनकर तैयार हो गया.

PM Janman Awas Yojana: मोदी सरकार ने देश के गरीब और कमज़ोर जनजातीय समुदाय तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महायोजना यानी 'पीएम जनमन आवास' योजना की शुरुआत की हैं. इस योजना के तहत देश का पहला पीएम जनमन आवास भी मध्य प्रदेश में बनकर तैयार हो गया है.

बता दें कि शिवपुरी जिले के निवासी भागचंद्र आदिवासी का ये आवास एक महीने से भी कम समय में बनकर तैयार हो गया है. 'पीएम जनमन आवास' योजना के तहत देश भर में 1.60 लाख लोगों के लिए आवास स्वीकृत हुए थे, जिनमें से पहला आवास मध्य प्रदेश में बना है. फ़िलहाल, गरीब परिवार का पक्के मकान का सपना पूरा हुआ तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बधाई दी.

सिर्फ 29 दिनों में बनकर तैयार हुआ पहला जनमन आवास-

सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए एक्स (पूर्व-ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि अपने घर का सपना पूरा कर रही है, 'पीएम जनमन आवास' योजना. बड़ी ही प्रसन्नता एवं गर्व की बात है कि 'पीएम जनमन योजना' के अंतर्गत अपने शिवपुरी जिले की कलोथरा पंचायत के रहवासी भागचंद्र के लिए सिर्फ 29 दिनों में देश का पहला 'जनमन आवास' बनकर तैयार हो गया है. पीएम के कुशल नेतृत्व में हर गरीब का अपने पक्के घर का सपना साकार हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम जनमन आवास योजना के तहत देश भर के 28 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 1.60 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं. इसमें खुशी की बात यह है कि मध्य प्रदेश में सबसे पहले देश का पहला आवास बनकर तैयार हुआ है.