COVID-19 In India: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में नए वेरिएंट जेएन.1 (JN.1 Variant) की पुष्टि हो रही है. यह वेरिएंट कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है. जिसने स्वास्थ्य महकमे की चिंताओं को बढ़ा दिया हैं.
ख़ैर, इस नए सब-वेरिएंट जेएन.1 से डरने के वजाय सावधान रहने की ज़रूरत हैं. इसके लिए बकायदा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. जिनका पालन किया जाना अति आवश्यक है.
पिछले 24 घंटे में मिले 640 नए केस-
शुक्रवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 640 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से केरल में अकेले कोरोना के 265 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही एक संक्रमित मरीज की मौत भी केरल में हो गई. देश में अभी तक कोरोना के 2997 एक्टिव केस हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट की पुष्टि सबसे पहले केरल में ही हुई थी. उसके बाद दूसरे राज्यों से भी कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 के मरीज सामने आने लगे. राज्यों में लगातार बढ़ रहें कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों को किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहने की नसीहत दी है.
केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी-
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्क्रीनिंग और निगरानी करने की नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सभी राज्यों से स्क्रीनिंग बढ़ाने, इन्फ्लूएंजा जैसी गंभीर श्वसन बीमारियों के मामलों की तुरंत रिपोर्ट करने, RT-PCR टेस्ट को बढ़ाने और जीनोम अनुक्रमण के लिए पॉजिटिव नमूने इकट्ठे करने को कहा गया है.
साथ ही लोगों को सलाह दी गई कि वे भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क ज़रूर लगाये. अस्पतालों या भीड़ भाड़ वाली जगहों से लौटने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें. साथ ही सर्दी-खांसी-बुखार जैसे लक्षण दिखाई देने पर सतर्क हो जाएं और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
41 देशों में फैला JN.1 सब-वेरिएंट-
यह वेरिएंट करीब 41 देशों में तेजी से फैल रहा है. इसलिए, WHO ने नए सब-वेरिएंट JN.1 को "वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट" के रूप में वर्गीकृत किया है. WHO का कहना है कि नए सब-वेरिएंट JN.1 के सामने आने से कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है. खासकर, उन देशों में जहां ठंड अधिक पड़ती है. हालांकि, इससे डरने की ज़रूरत नहीं हैं बल्कि सावधान रहने की आवश्कता हैं.