मणिपुर पहुंचीं DCW चीफ स्वाति मालीवाल, CM से मिलने का भी प्लान


Image Credit : ANI

स्टोरी हाइलाइट्स

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल हिंसा प्रभावित मणिपुर पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मणिपुर सरकार ने उन्हें हिंसा प्रभावित राज्य का दौरा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

Manipur Violence Video: जातीय हिंसा की आग़ में जल रहें मणिपुर में एक समुदाय की दो महिलाओं को खुलेआम बिना कपड़ों के परेड कराने को लेकर देशभर में गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है. सड़क से लेकर संसद तक इस मामले की गूंज सुनाई दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही हर कोई मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफ़े की मांग कर रहा हैं.

हालातों का जायजा लेने मणिपुर पहुंची स्वाति मालीवाल-

महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर हालातों का जायजा लेने पहुंची. उनकी हाल ही में इंफाल हवाई अड्डे से महिलाओं के साथ चर्चा की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. उन्होंने महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर मणिपुर के मुख्यमंत्री से चर्चा के लिए समय भी मांगा है.

मैं राजस्थान-पश्चिम बंगाल का भी दौरा करूंगी- स्वाति मालीवाल

हालांकि, मणिपुर पहुंचे से पहले स्वाति मालीवाल का एक बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा, मैंने मणिपुर सरकार को लिखा है कि मैं राज्य का दौरा करना चाहती हूं और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलना चाहती हूं. मुझे मणिपुर सरकार से एक पत्र मिला है.

उन्होंने कहा, जिसमें राज्य सरकार द्वारा मुझे अपनी यात्रा स्थगित करने का सुझाव दिया है क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है. मैं केवल पीड़ितों की मदद के लिए मणिपुर जाना चाहती हूं. मैं राज्य सरकार से अपील कर रही हूं कि वह मुझे मणिपुर जाने की अनुमति दें और उन राहत शिविरों में मेरी यात्रा की व्यवस्था करें जहां ये पीड़ित रह रहे हैं.

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, मैंने मणिपुर जाने का फैसला किया है और मैं राज्य सरकार से अपील कर रही हूं कि मुझे रोका न जाए बल्कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि मैं यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिल सकूं ताकि हम उन तक पहुंच सकें और हर संभव मदद प्रदान कर सकें.

दूसरे राज्यों से भी सामने आये महिला अत्याचार के मामलों पर स्वाति मालीवाल बोली, अगर इन राज्यों से ऐसे मामले आएंगे तो मैं राजस्थान और पश्चिम बंगाल का भी दौरा करूंगी. मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में यह सुनिश्चित करने के लिए मणिपुर का दौरा कर रही हूं कि वहां के लोगों को मदद मिले. मैं मणिपुर सरकार को आश्वस्त करती हूं कि मैं वहां कोई समस्या पैदा करने नहीं जा रही हूं.