दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और AAP के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है।
दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व मेंबर शलभ के यहां भी छापेमारी की जा रही है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले ये छापेमारी हुई है। आतिशी ने ईडी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया था। उनकी कॉन्फ्रेंस से पहले ही दिल्ली में ED एक्शन में दिखाई दी।
इधर आप नेता आतिशी ने कहा है कि हमें डराने-धमकाने की कोशिश है। प्रधानमंत्री को कहना चाहती हूं हम डरने वाले नहीं हैं। AAP को चुप कराने के लिए यह छापेमारी की जा रही है। AAP धमकियों से डरने वाली नहीं है। अभी 2 साल से ED को कोई सबूत नहीं मिला है। किसी छापेमारी में एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ है।