ED Raid in Haryana: हरियाणा के पूर्व मंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. ईडी की टीमें सुबह 6 बजे उनके गुरुग्राम स्थित घर और MDLR कंपनी के दफ्तर पर पहुंचीं. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच जगह-जगह दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है.
ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA Act) के तहत MDLR कंपनी के दफ्तरों और गोपाल कांडा के घर पर छापेमारी की है. बता दें कि वे MDLR के प्रमोटर थे.
गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता हैं. वह हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं. उनके भाई गोविंद कांडा बीजेपी में हैं. कुछ दिन पहले ही गोपाल कांडा बहुचर्चित गीतिका शर्मा एयर होस्टेस सुसाइड केस में बरी हुए है.
बरी होने के बाद उन्होंने दिल्ली जाकर CM मनोहर लाल से मुलाकात की थी, जो काफी चर्चाओं में रहा. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कांडा को हरियाणा सरकार में मंत्री पद मिल सकता है. बताया जाता है कि कांडा की भी इसमें दिलचस्पी थी लेकिन अब अचानक ईडी ने छापा मार दिया है. फिलहाल, छापेमारी को लेकर कांडा या ईडी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक-
विधायक गोपाल कांडा की संपत्ति करोड़ों में हैं. साल 2019 विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, कांडा के पास करीब 70 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. उन्होंने सिरसा में करीब ढाई एकड़ में अपना महल जैसा घर बनाया है. जिसमें हेलीकॉप्टर लैंडिंग की सुविधा भी है. इस घर की कीमत करोड़ों में है. गोपाल कांडा के पिता मुरलीधर कांडा की पृष्ठभूमि आरएसएस थी. साधारण परिवार में जन्मे गोपाल कांडा ने दसवीं तक पढ़ाई की है.