कौन बनेगा करोड़पति शो के 15 वें सीजन में अमिताभ बच्चन ने वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान की तारीफ की है। बिग बी ने उनकी तुलना उन स्टार्स से की है, जो अपना लुक और मेकअप देखने के लिए 4 लोगों को सिर्फ आइना पकड़ने के लिए रखते थे, वो सिर्फ एक छोटे से कॉम्पैक्ट के आइने से काम चलाती थीं।
हाल ही में टेलीकास्ट हुए कौन बनेगा करोड़पति 15 के एपिसोड में दिल्ली मेट्रो की सीनियर स्टेशन मैनेजर रिचा सिंह हॉटसीट पर आई। खेल शुरू करने से पहले रिचा सिंह का एक वीडियो दर्शकों को दिखाया, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान का किस्सा शेयर किया।
उन्होंने बताया कि वहीदा जी का एक पसंदीदा कॉम्पैक्ट था, जिससे वो अपना सारा मेकअप करती थीं। वो हमेशा उस छोटे से कॉम्पैक्ट को अपने साथ रखती थीं। कई ऐसे एक्टर्स थे, जो अपने साथ 4 लोगों को सिर्फ शीशा पकड़ने के लिए रखते थे, शॉट शुरू होने से पहले उन्हें अपना सब कुछ, मेकअप, आउटफिट देखना पड़ता था वो देखते थे कि सब परफेक्ट है या नहीं। ये कहने के बाद अमिताभ ने ये कहते हुए उन एक्टर्स का नाम लेने से इनकार कर दिया कि अगर वो उन एक्टर्स के नाम लेंगे तो वो लोग मुझे पकड़ लेंगे।