आमिर खान की बेटी आयरा की कोर्ट मैरिज आज


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

आमिर को मंगलवार रात सायरा बानो और सलमान खान के घर देखा गया..!!

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी की शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। आमिर खान की बेटी आयरा खान फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बुधवार शाम 6 बजे मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। सोर्सेज के मुताबिक, इस पार्टी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। हालांकि आमिर को मंगलवार रात सायरा बानो और सलमान खान के घर देखा गया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहंदी और हल्दी की रस्म के बाद आयरा और नुपुर शिखर आज मुंबई के ताज लैंड्स में एक सादे समारोह में शादी करेंगे। आयरा और नुपुर ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज करने के 2-3 दिन बाद कपल 8 जनवरी को उदयपुर में धूमधाम राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा। जिसमें केवल दूल्हा-दुल्हन के परिवार ही शामिल होंगे। इस बेहद अंतरंग शादी के बाद यह जोड़ा एक भव्य शादी का रिसेप्शन भी आयोजित किया जाएगा।

कानूनी तौर पर शादी के बाद यह कपल एक वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखेगा, जिसमें परिवार समेत करीब 900 मेहमान शामिल होंगे। 13 जनवरी को मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन होगा। रिसेप्शन में कई बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने आएंगे। हालांकि, रिसेप्शन में कौन-कौन से सितारे शामिल होंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

आमिर खान की बेटी आयरा खान नुपुर शिखरे से शादी कर रही हैं। नुपुर पेशे से एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकात आयरा से भी हुई थी। पहले वे दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। नुपुर और आइरा की सगाई नवंबर 2022 में हुई थी। बुधवार को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

आपको बता दें कि आयरा और नुपुर की हल्दी और मेंहदी की रस्म मंगलवार को हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने अपने घर पर आयरा की मेहंदी की रस्म रखी, जिसके लिए आमिर का पूरा परिवार भाईजान के घर पहुंचा।