महाराष्ट्र के मालेगांव में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म “टाइगर-3” के शो के दौरान कुछ लोगों ने सिनेमा हॉल में ही जमकर आतिशबाजी कर दी। शो के दौरान सिनेमा हॉल में ही पटाखे फोड़ने से हड़कंप मच गया और भगदड़ सा माहौल हो गया।
अच्छी बात यह रही कि यह लापरवाही किसी बड़े हादसे में तब्दील नहीं हुई। मामला मालेगांव के मोहन सिनेमा हॉल का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। इस गंभीर लापरवाही पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। यहाँ तक कि Tiger-3 के स्टार सलमान खान ने भी इसे खतरनाक बताया और ऐसा न किये जाने की अपील की।
सलमान ने सोशल मीडिया पर लिखा-‘मुझे सुनने में आ रहा है कि ‘टाइगर 3′ देखने के दौरान थियेटर में लोग आतिशबाजी कर रहे हैं। ये बहुत खतरनाक है। आप लोग इस फिल्म को एन्जॉय करिए किसी को बिना किसी खतरे में डालकर। सुरक्षित रहिए।