गदर ने मचाया ग़दर, पहले ही दिन कमाई 40 करोड़ के पार


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

फिल्म शाहरुख खान की पठान के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है..!

सांसद और अभिनेता सनी देओल के फिल्मी परदे पर तारा सिंह किरदार के रूप में वापसी ने एक बार फिर से थिएटर्स को शानदार कमाई वाले दिन दिखा दिये हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 40 करोड़ की कमाई की है। जबकि वहीं अक्षय कुमार की ओ माय गॉड ने बमुश्किल 10 करोड़ जुटाए। आज व कल छुट्टी के दो दिन में गदर 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। कई जगह लोग ट्रेक्टरों पर सवार होकर फिल्म देखने पहुंचे तो नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ मॉल में रिलीज के पहले दिन तकनीकी खामी के कारण गदर - 2 फिल्म का जब प्रसारण रुका तो दर्शकों ने हंगामा कर दिया, पुलिस की निगरानी में लोगों को पैसे वापस किये गये। 

बीती रात स्पेशल स्क्रीनिंग में सनी ने छलकते आंसू से खुशी का इजहार किया। खास बात यह है कि फिल्म शाहरुख खान की पठान के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है। 'गदर' का यह सीक्वल 22 साल बाद आया है। इतनी विस्फोटक कमाई के बारे में विश्लेषकों को भी अनुमान नहीं था। 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग में नेशनल चेन्स ही 2 लाख 80 हजार से ज्यादा, और कुल मिलाकर 7 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट्स बिके थे। ट्रेड अनुमान बताते हैं कि 'गदर 2' ने पहले दिन 38 से 40 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है। पठान ने कुछ महीने पहले 57 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए थे।