सुष्मिता सेन ने हाल ही में बताया कि फिल्म मैं हूं ना में उन्हें कम जगह देने के लिए डायरेक्टर फराह खान ने उनसे माफी मांगी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फिल्म की फाइनल एडिटिंग के बाद उनका रोल काफी छोटा कर दिया गया था। हालांकि, इसके बाद भी फिल्म में उनकी अदाकारी के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली। उन्होंने ये भी बताया कि लेट फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने भी फिल्म में उनके किरदार के लिए उन्हें सराहा था। फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख खान के कॉलेज कैंपस में सुष्मिता रेड शिफॉन साड़ी पहनकर एंट्री करती हैं।
सुष्मिता ने बताया- फिल्म में ऐसी कई चीजें हैं जो स्क्रिप्ट में नहीं थी लेकिन फिल्म में आपको देखने को मिली। जैसे शाहरुख खान ने मुझे पहली बार देखकर बाहें फैलाकर अपना सिग्नेचर स्टाइल किया, ये स्क्रिप्ट में नहीं था। उन्होंने सिर्फ मस्ती में ऐसा किया था। वो मुझे ये एहसास दिलाना चाहते थे कि मैं बहुत अच्छी लग रही हूं। इसके बाद वो मेरी साड़ी का पल्लू पकड़कर चलते हैं, ये भी प्लान में नहीं था।
सुष्मिता सेन ने आगे बताया- फिल्म की शूटिंग बहुत सुंद लोकेशन पर हुई थी। वहां बहुत ठंड थी और शाहरुख जैकेट और स्वेटर पहन सकते थे जबकि मैं कंपकंपाती ठंड में शिफॉन साड़ी में शूट करती थी। उस पर भी फराह खान चाहती थी कि सही इफेक्ट्स के लिए वो मुझपर ब्लोअर फैन यूज कर सकें। मुझे इतनी ठंड लग रही थी कि मुझे इस बात की चिंता होने लगी थी कि कहीं कैमरे में मेरे शरीर के रोंगटे भी कैप्चर न हो जाएं।