कई स्टार ने मेरे खिलाफ पॉलिटिक्स की, रवीना के बेबाक बोल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

रवीना ने कहा कि इंडस्ट्री में गुटबाजी के चलते उन्हें 'साजन चले ससुराल' जैसी हिट फिल्में गवानी पड़ी थी..!

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कई बार एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ अपने झगड़े के बारे में बात की है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स और गुटबाजी के चलते उन्हें कई फिल्में गंवानी पड़ीं। रवीना ने कहा कि इंडस्ट्री में गुटबाजी के चलते उन्हें 'साजन चले ससुराल' जैसी हिट फिल्में गवानी पड़ी थी। फिल्म में उनकी जगह करिश्मा कपूर को कास्ट कर लिया गया था। 

रवीना और करिश्मा ने साथ 'अंदाज अपना अपना', 'रक्षक' और 'आतिश' जैसी फिल्मों में काम किया है। रवीना ने कहा, 'मैं हमेशा से एक हेल्दी कॉम्पिटिशन में बिलीव करती हूं क्योंकि इसके चलते आप अपना बेस्ड डिलिवर कर पाते हैं। हालांकि, मैं एक हद तक ही एबिशियस हूं। कोई ऐसा नहीं कह सकता कि रवीना ने मुझे इस प्रोजेक्ट से हटवा दिया या रवीना ने इस न्यूकमर के साथ काम करने से मना कर दिया।' रवीना ने आगे कहा, 'मैंने कभी इस तरह की पॉलिटिक्स और गुटबाजी नहीं की पर कई लोगों ने मेरे खिलाफ खुलेआम पॉलिटिक्स की है। मैं डेविड धवन और गोविंदा के साथ फिल्म 'साजन चले ससुराल' में काम करने वाली थी।

शायद हमें एक-दूसरे से कॉम्पलेक्स रहा हो

1996 में रिलीज हुई साजन चले ससुराल में गोविंदा के अपोजिट करिश्मा कपूर और तबु नजर आई थीं। यह फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। वहीं 1994 में रिलीज हुई विजयपथ भी उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म के गाने बहुत ही ज्यादा हिट हुए थे। 

एक इंटरव्यू में रवीना ने अपने और करिश्मा के रिश्ते पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि तब मैं और करिश्मा बच्चे थे। हो सकता है कि हमें एक-दूसरे से कॉम्पलेक्स रहा हो। पर वक्त के साथ-साथ हम बड़े हो गए हैं। वर्कफ्रंट पर रवीना फिल्म 'घुड़चढ़ी' में संजय दत्त के अपोजिट नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास वेब सीरीज 'अरण्यक' का सेकंड सीजन है।