जसकरण बने KBC-15 के पहले करोड़पति, जानिए 7 करोड़ का सवाल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

शो के ताजा एपिसोड में केबीसी 15 को अपना पहला करोड़पति भी मिल गया है..!

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस सबसे लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति में अब तक कई प्रतियोगी लाखों-करोड़ों रुपये जीत चुके हैं। इसी क्रम में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो के ताजा एपिसोड में केबीसी 15 को अपना पहला करोड़पति भी मिल गया है।

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में प्रतियोगी जसकरण ने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। हालांकि, वह 7 करोड़ रुपये के सवाल पर अटक गए और यह रकम जीतने से चूक गए।

1 करोड़ रुपये जीतने के बाद, पंजाब के प्रतियोगी जसकरण ने 7 करोड़ रुपये के लिए आखिरी सवाल का प्रयास किया। सवाल यह था

प्रश्न- पद्म पुराण के अनुसार किस राजा को हिरण के श्राप के कारण सौ वर्षों तक बाघ के रूप में रहना पड़ा?
A) अक्ष
B) धर्मदत्त
C) मितध्वज
D) प्रभंजना

7 करोड़ के इस सवाल पर जसकरण काफी कंफ्यूज नजर आए। उन्होंने कुछ देर सोचा लेकिन सवाल का जवाब नहीं दे सके। अंत में उन्होंने 1 करोड़ की राशइ लेकर गेम छोड़ दिया। तब अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि अगर उन्होंने 7 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब दिया होता तो वो क्या होता। इस पर जसकरन विकल्प C यानी मितध्वज चुनते हैं लेकिन यह गलत जवाब है। सवाल का सही जवाब विकल्प D यानी प्रभंजना है।