'कपिल शर्मा शो' होगा री-लॉन्च, जानिए कब से जमेगी ठहाकों की महफ़िल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कपिल ने नेटफ्लिक्स के साथ एक कॉमेडी चैट शो साइन किया है..!

जुलाई के अंतिम सप्ताह में 'द कपिल शर्मा शो' ऑफ एयर हुआ था। इसकी वापसी अगले साल स्क्रीन पर हो सकती है। शो से जुड़े करीबियों की मानें तो कपिल और उनकी टीम 3 महीने का ब्रेक लेकर इसी साल के अंत तक लौटना चाहते थे लेकिन कपिल के नए प्रोजेक्ट ने उनके इस प्लान पर पानी फेर दिया है।

बताया जा रहा कि जिस वक्त कपिल ने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया था,तब वे सिर्फ 3 महीने के लिए ये ब्रेक चाहते थे। उस दौरान कपिल अपने इंटरनेशनल टूर में बिजी थे। कपिल की प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को ध्यान में रखकर चैनल ने उन्हें 3 महीने का ब्रेक लेकर नवंबर महीने में शो पर फिर से वापसी करने को कहा था। इसी बीच कपिल ने शो मेकर्स को एक नया प्रोजेक्ट साइन करके झटका दे दिया । कपिल ने नेटफ्लिक्स के साथ एक कॉमेडी चैट शो साइन किया है जो कि तकरीबन 3 महीने तक चलेगा। नेटफ्लिक्स के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक कपिल उनके अलावा किसी और टीवी शो का हिस्सा नहीं बन सकते।

नेटफ्लिक्स के साथ कपिल की इस लंबी साझेदारी को ध्यान में रखकर, चैनल अब अगले साल के मार्च महीने में शो की वापसी करने के बारे में सोच रहा है।' बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' का आखिरी एपिसोड 23 जुलाई 2023 को टेलीकास्ट हुआ था।