इंडियन वेडिंग्स की सबसे बड़ी स्टार रिदम द डांसिंग दीवा यानी मिस रूथ लॉरेंस का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. वेडिंग इंडस्ट्री की तमाम एजेंसियां, ट्रूप और ईवेंट्स कंपनियां रूथ लॉरेंस के लिए क्रेजी हो रहे हैं. मुंबई की रिदम (रूथ लॉरेंस) दुनिया भर में अपने शोज कर रही हैं और शादियों के दौरान उनकी थीम्स, थीम बेस्ड संगीत और डांस ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.
लॉरेंस अब दुनिया की सबसे बड़ी वेडिंग एजेंसियों के साथ ही काम कर रही हैं. फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रिया और अन्य यूरोपीय देशों में होने वाली बिग डेस्टीनेशन वेडिंग में रूथ लॉरेंस ने अपना जलवा दिखाया है. मॉरीशस, मकाउ, इंडोनेशिया, श्रीलंका, नेपाल, पुकेट आदि वेडिंग स्पॉट्स पर रूथ लॉरेंस के शोज हो रहे हैं.
रिदम ने बताया कि दुबई समेत दुनिया के हर कोने में बैठा इंसान हमेशा अपने वतन को याद करता रहा है और ऐसे में जब वह वेडिंग करना चाहता है तो उसे शुद्ध भारतीय शादी और उससे जुड़ी थीम्स बेहद पसंद आती है वेडिंग इंडस्ट्री की सुपर स्टार रिदम (रूथ लॉरेंस) जानी-मानी मॉडल, फैशन दीवा, डांसर, कारपोरेट शोज परफॉर्मर होने के साथ ही पेट लवर भी हैं. उन्होंने बताया कि एनीमल्स अपनों के प्रति बहुत सजग और डेडिकेटेड होते हैं. पेट लवर्स ही बता सकते हैं कि उनके पेट्स और उनके बीच कैसा रिश्ता है.