राज कुंद्रा ने अपनी आगामी फिल्म UT69 के ट्रेलर लॉन्च पर आर्थर रोड जेल में बिताए दिन को याद किया। इस दौरान, उन्होंने जेल की पहले दिन से लेकर अंतिम दिन की पूरी कहानी बताई। राज कुंद्रा ने बताया कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं इसलिए वो शेर की तरह सिर उठाकर सबका सामना कर रहे हैं। शुरुआत में लगता था कि वो 7 दिन में जेल से छूट जाएंगे। मगर देखते ही देखते उन्हें 63 दिन जेल में बिताने पड़े।
फिल्म 3 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शाहनवाज अली ने किया है। वहीं, आर्ट डायरेक्शन नीरज कुमार सिंह ने किया है। फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई में ही हुई है।आर्थर रोड जेल एक डिटेंशन सेंटर है आर्थर रोड जेल के बारे में बात करते हुए राज ने कहा- जेल वैसा नहीं होता है, जैसा हम सोचते हैं। जेल की वास्तविकता हॉलीवुड फिल्मों में दिखाए गए हालात से भी बहुत अलग होती है।
कुछ गलत किया होता तो सिर झुका कर चलता..
सच कहूं तो आर्थर रोड जेल एक भयानक जगह है। हालांकि यहां पर भी मैंने हंसते हुए दिन बिताए । आर्थर रोड एक जेल नहीं बल्कि एक डिटेंशन सेंटर। यहां आपको सिर्फ इसलिए भेजा जाता है ताकि कोई गवाहों के बयानों के साथ छेड़छाड़ न कर सके और पुलिस पूछताछ कर सके। राज ने आगे बताया कि उन्हें दूसरे किसी से बात करने की मनाही थी। दूसरों को भी उनसे बात करने से मना किया गया था। जेल के जवाबदार हर वक्त उनकी निगरानी करते थे। शुरुआत में उन्हें लगा था कि जेल से वो एक हफ्ते में बाहर जाएंगे और इतने दिन आसानी से कट जाएंगे। मगर वक्त के साथ ये दिन बढ़ गए और 63 दिन बाद उन्हें बेल मिली। कुछ वक्त बाद राज की दोस्ती कुछ लोगों से हो गई थी, जिनकी बोलचाल बाकियों से बेहतर थी।