रणबीर कपूर, महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म रामायण में 'नजर आने वाले हैं। वो फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने बड़ा त्याग किया है। रणबीर ने इस रोल के लिए शराब पीना छोड़ दिया है, साथ ही वो फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक नॉनवेज भी नहीं खाएंगे।
फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी, सीता का रोल निभाएंगी। हाल ही में सूत्रों के हवाले से पता लगा की, रणबीर फिल्म के लिए शराब और नॉनवेज छोड़ रहे हैं, जिससे वो प्रभु श्रीराम की तरह एक पवित्र किरदार में जा सकें।
रिपोर्ट के अनुसार, 'जहां एक तरफ सीता का रोल प्ले कर रहीं साई पलवी बेहद साफ और कंट्रोवर्सी की इमेज रखती हैं वहीं रणबीर इससे एकदम उलट, रंगीन हैं। वो जंगली नहीं हैं, हालांकि निजी जिंदगी में वो श्री राम की तरह साफ-सुथरी इमेज नहीं रखते हैं।' एक पुराने इंटरव्यू में रणबीर ने बताया था कि उन्हें बीफ बहुत पसंद है। इस पर जमकर कंट्रोवर्सी हो चुकी है।
बेटिंग एप के मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिला था समन
महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में रणबीर का नाम आया है। केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में वे शामिल हुए आरोप है कि रणबीर समेत कई सेलेब्स को इसके लिए हवाला से पैसे दिए गए थे। हालांकि बाद में ये खबर आई कि रणबीर को सिर्फ मामूली पूछताछ के लिए समन दिया गया था।
फिल्म में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता का रोल प्ले करने वाली हैं। पहले फिल्म में आलिया को सीता के रोल में कास्ट करने की खबरें थीं। फिल्म में रावण के रोल में केजीएफ फेम यश नजर आ सकते हैं, हालांकि अब तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। फिल्म रामायण को दंगल और छिछोरे जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके नितेश तिवारी डायरेक्ट करने वाले हैं।