शाहरुख-विजय की जोड़ी का इंतज़ार ख़त्म, एटली ने दिया बड़ा अपडेट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों एक्टर्स भी फिल्म में एक साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं..!

डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म में शाहरुख खान और थलपति विजय एक साथ दिखाई देंगे। ये बात खुद एटली ने कंफर्म की है। 'जवान' की रिलीज के पहले ही अफवाह जोरों पर थी कि शाहरुख के साथ विजय भी 'जवान' में दिखाई देंगे, लेकिन ऐसा नहीं था।

अब रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों एक्टर्स भी फिल्म में एक साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ...'जवान' के चेन्नई शेड्यूल शूटिंग के वक्त एटली ने अपना बर्थडे शाहरुख और विजय की मौजूदगी में मनाया था। इसी वक्त उन्होंने जिंदा बंदा गाने की भी शूटिंग की थी। तभी शाहरुख, एटली और विजय ने साथ में एक तस्वीर क्लिक में करवाई थी, जिसे देख फैंस ने दावा था कि विजय भी 'जवान' का हिस्सा हैं। 

हालांकि उनकी ये गलतफहमी फिल्म की रिलीज के बाद दूर हो गई थी। 2016 में एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'थेरी' में विजय लीड रोल में थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद एटली ने फिल्म 'मेर्सल' (2017) और 'बिगिल' (2019 ) बनाई थी, जिसमें भी विजय लीड रोल में थे।