सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लेकर जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा है। सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘गदर 2’ ने पांचवे दिन यानी 15 अगस्त को कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देशभक्ति और पाकिस्तान का टच होने के कारण फिल्म को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला है।
पांच दिन बाद फिल्म की कुल कमाई 225 करोड़ के पार पहुंच गई है। शुक्रवार रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने पहले दिन यानी 11 अगस्त को 40 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 43 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘गदर 2’ ने तीसरे दिन रविवार की छुट्टी में 55 करोड़ की कमाई की। इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 38 करोड़ की कमाई की।
बता दें कि ‘गदर 2’ सनी देओल की 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ का दूसरा पार्ट है। दोनों पार्ट का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। सनी देओल की तारा सिंह के रूप में वापसी और उनके दमदार डायलॉग पर दर्शक जमकर तालियां पीट रहे हैं।