स्टार किड्स के लिए बॉलीवुड में एंट्री मुश्किल, सनी ने बयां की आप बीती


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सनी ने कहा कि उनका मानना है कि अब स्टार किड्स के लिए फिल्मों में शुरुआत करना अब ज्यादा कठिन हो गया है..!

एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच एक्टर ने अपने करियर के उस दौर के बारे में बात की, जब वह अपने भाई बॉबी देओल को लॉन्च करने वाले थे। सनी ने बताया कि उस दौरान उन्होंने कई फिल्म मेकर्स से मुलाकात की थी, लेकिन तब कोई भी उनके साथ मिलकर बॉबी को लॉन्च नहीं करना चाहता था।

 सनी ने यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड की दोस्ती यारी या भाईचारा झूठा होता है, वक्त आने पर कोई भी साथ नहीं देता है।  सनी ने कहा कि उनका मानना है कि अब स्टार किड्स के लिए फिल्मों में शुरुआत करना अब ज्यादा कठिन हो गया है।

'फिल्म बैकग्राउंड से आने वाले एक एक्टर के लिए यह बहुत कठिन है। यहां लोगों ने उनके लिए बहुत ज्यादा नफरत फैलाई है। सनी ने कहा- हमारा परिवार कभी भी किसी कैंप परिवार का हिस्सा नहीं रहा। मुझे याद है कि जब मैं बॉबी को लॉन्च कर रहा था, तब भी मैं सभी प्रोड्यूसर्स के पास गया था, लेकिन तभ भी कोई मेरे साथ हाथ मिलाने को राजी नहीं था। 

बॉबी ने 1995 में राजकुमार संतोषी की फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट ट्विंकल खन्ना थीं। सनी ने आगे कहा- मुझे लगता है कि इतने सारे लोग मुझे पाजी कहते हैं, लेकिन इस शब्द का मतलब कोई नहीं समझता। ऐसे में मैं उनसे कहता हूं कि प्लीज मुझे पाजी न कहें, क्योंकि आप शब्द का असल अर्थ जानते तक नहीं। बड़े भाई के प्रति सम्मान, बहुत सी ऐसी चीजें हमारे आसपास हैं, जो हमेशा चलती रहेंगी।