ट्रोल्स को बिपासा का सधा जवाब, कही ये बड़ी बात


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

उन्होंने कहा- 'मैं ट्रोलर्स से यही कहना चाहूंगी कि प्लीज ट्रोल करते रहें, यह बिल्कुल ठीक है, क्योंकि मुझे इससे कोई भी परेशानी नहीं होती..!

बिपाशा बसु ने हाल ही में प्रेग्नेंसी के बाद अपने वजन के लेकर बात की। दरअसल, बेटी के जन्म के बाद से बिपाशा का वजन बढ़ा है, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इंटरव्यू में बिपाशा ने बढ़ते वजन को होने वाली ट्रोलिंग पर बात की है। 

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लोगों की इन बातों से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा- 'मैं ट्रोलर्स से यही कहना चाहूंगी कि प्लीज ट्रोल करते रहें। यह बिल्कुल ठीक है, क्योंकि मुझे इससे कोई भी परेशानी नहीं होती है।'

करण ने भी ट्रोल्स पर अपनी राय रखी और उन्होंने कहा- जब तक वो झेल रहे हैं, तब तक यह ठीक है बिपाशा ने बेटी के जन्म के दौरान की कुछ बातें बताई थीं। उन्होंने कहा था कि जब देवी हुई थी तो उसके दिल में दो छेद थे। 3 महीने में ही उसकी सर्जरी हुई थी। लेकिन अब उसकी तबीयत बिल्कुल ठीक है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। लेकिन एक मां होने के नाते वह बहुत डर गई थीं।

मेरे लिए 'देवी' सबसे जरूरी 

बिपाशा और करण ने इस बात पर जोर दिया कि इस समय उनकी बेटी उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। बिपाशा ने कहा इस वक्त मेरे लिए देवी सबसे ज्यादा जरूरी हैं। चाहे मेरी आंखें खुली हो या फिर बंद, यह हमेशा उसे ही देखती रहती हैं। जब भी मैं बाहर निकलती हूं, मैं जल्द से जल्द घर वापस भागना चाहती हूं। मैं हमेशा उसके साथ रहना चाहती हूं। मेरे जीवन में अब सब कुछ उसके इर्द-गिर्द घूमता है। हमारे लिए करण तीसरे नंबर पर हैं, मैं दूसरे नंबर पर और देवी हमारे लिए पहले नंबर पर है। बिपाशा और करण ने इस बात पर जोर दिया कि इस समय उनकी बेटी उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।