रेसलर खली दूसरी बार पिता बने, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ग्रेट खली ने फोन पर बेटे की जन्म की सूचना परिवार को दी..!

भारत के ख्यात रेसलर दलीप सिंह राणा यानी कि द ग्रेट खली दूसरी बार पिता बन गए हैं। हाल ही में अमेरिका के टेक्सास में ग्रेट खली की पत्नी हरविंदर कौर राणा ने बेटे को जन्म दिया है। ग्रेट खली ने फोन पर बेटे की जन्म की सूचना परिवार को दी। इससे पहले शादी के 12 साल बाद साल 2014 में ग्रेट खली के घर एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम अवलीन राणा है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की शिलाई तहसील से जुड़े ग्राम धिरायना के निवासी द ग्रेट खली विश्व विख्यात रेसलर रहे हैं और इस वक्त वे युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं तथा होटल व्यवसाय भी चला रहे हैं।