चना, मसूर व सरसो के उपार्जन को दी मंडी शुल्क से छूट


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इन फसलों को मंडी शुल्क के भुगतान से छूट देने के कारण इन फसलों के लिये निराश्रित शुल्क के भुृगतान से भी छूट रहेगी..!!

भोपाल।राज्य के कृषि विभाग ने प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत केंद्र एवं राज्य शासन की संस्थाओं द्वारा रबी सीजन 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) के लिये अधिसूचित कृषि उपज चना, मसूर एवं सरसो को मंडी शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की है। 

इसके अलावा, इन फसलों को मंडी शुल्क के भुगतान से छूट देने के कारण इन फसलों के लिये निराश्रित शुल्क के भुृगतान से भी छूट रहेगी।