Fire In Train: महज 12 घंटे के अंदर ही दो रेल हादसे सामने आए हैं. जिसमें एक रेल हादसा यूपी के इटावा में हुआ. यहां दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12554) में आग लग गई. घटना कोच S6 के पास हुई, जिसमें करीब 19 यात्री घायल हो गये. हालांकि, घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे अधिकारी जांच कर रहे हैं.
घायलों का इलाज जारी-
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना के बाद 11 घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. जबकि, 8 यात्रियों को डाॅ. भीमराव अंबेडकर पॉलिटिकल ज्वाइंट हॉस्पिटल भेजा गया. सभी की हालत में अब सुधार हैं.
दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन में भी लगी आग-
इससे पहले दिल्ली से दरभंगा जाने वाली ट्रेन के 3 डिब्बों में आग लगने की घटना सामने आई थी. इसमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल कोच शामिल थे. गरिमत रही की घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
आग पर काबू पाने के बाद तीनों जले हुए डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया. इसके बाद यात्रियों को दूसरे कोचों में बैठाकर आगे की यात्रा पूरी करवाई. दरभंगा जाने वाली ट्रेन में इन तीन डिब्बों में करीब 500 लोग यात्रा कर रहे थे. एक यात्री के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.