Gyanvapi Puja Video: ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हुई पूजा, सामने आया पहला वीडियो


Gyanvapi Case: वाराणसी की जिला अदालत ने बुधवार (31 जनवरी) को ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का आदेश सुनाया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद उसी दिन देर रात बैरिकेडिंग से रास्ता बनाते हुए व्यास जी का तहखाना खोल दिया गया.

दरअसल, लंबे इंतजार के बाद वाराणसी की जिला कोर्ट के आदेश से ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिल गया है. जिसमें कोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया था कि 7 दिनों के अंदर पूजा की सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएं.

इस आदेश के बाद प्रशासन ने देर रात करीब 12.30 बजे तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए व्यास जी के तहखाने को खोलकर करीब दो बजे तक पूजा-पाठ शुरू करवा दी. यहां पर लंबे समय बाद पहली बार पूजा-पाठ हुई तो इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

देखें वीडियो:


पहली पूजा का वीडियो वायरल

कोर्ट का आदेश मिलते ही सबसे पहले रात करीब 12 बजे पंचगव्य से तहखाना शुद्ध किया गया. इसके बाद षोडशोपचार पूजन हुआ. गंगाजल और पंचगव्य से मूर्तियों को स्नान कराया गया. इसके बाद श्रीगणेश का आह्वान किया गया. फिर सभी विग्रह को चंदन, पुष्प, अक्षत धूप दीप नैवेद्य चढ़ाकर आरती की गई. 

व्यास जी के तहखाने में लगभग आधे घंटे तक पूजन हुई. इस व्यास तहखाने में विष्णु भगवान की एक प्रतिमा, गणेश भगवान की एक प्रतिमा, हनुमान की दो प्रतिमाएं, जोशीमठ की दो प्रतिमाएं, एक राम नाम लिखा हुआ पत्थर, एक मकर अखंड ज्योति स्थापित है. जिनकी देर रात व्यास परिवार की ओर पूजा की गई थी.