बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को एक साल पूरा हो चुका है। इस ख़ास मौके पर सिद्धार्थ ने भी प्यारी वाइफ कियारा के लिए एक स्पेशल नोट लिखकर उन्हें एनिवर्सरी विश किया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। साथ ही इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ ने अपनी लेडी लव कियारा के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है। उन्होंने लिखा- 'कोई सफर या कोई मंजिल नहीं बल्कि कंपनी मेटर करती है। इस क्रेजी लाइफ में एक बेहतरीन पार्टनर बनने के लिए बहुत शुक्रिया। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वे और कियारा घोड़े की सवारी करते नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन सूरज की रोशनी ने उनकी इस तस्वीर को काफी खूबसूरत बना दिया है। इस तस्वीर में कियारा ने व्हाइट टॉप पहना हुआ है वहीं, सिद्धार्थ ने भी अपनी लेडी लव के साथ ट्विनिंग की हुई है।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी साल 2023 में 7 फरवरी को उदयपुर में काफी शाही अंदाज में हुई थी। शादी में उनके कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे लेकिन उनके ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी।