Harda Factory Blast Live: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव के पास एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार (6 फरवरी) सुबह 11 बजे ब्लास्ट के बाद भीषण आग़ लग गई. इस ज़ोरदार धमाके से पूरा जिला दहल गया. करीब 20 किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज़ सुनाई दी. हादसे के बाद से ही मौके पर पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मोर्चा संभाले हुए हैं.
कई घंटे बीत जाने के बाद भी हालातों पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका. पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाले कई मजदूर आग़ की तेज लपटों में जुलझ गए और इस हादसे में करीब 217 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की जान भी चली गई. फ़िलहाल, घटनास्थल पर मलबे के नीचे भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका हैं. जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी हैं.
फायर ब्रिगेड की टीम आग़ पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के दौरान बड़ी संख्या में मजदूर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे. हादसे से जुड़े वीडियो और ज़ोरदार धमाके की आवाज से यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वीडियो के आधार पर कहा जा सकता हैं कि इस धमाके में करीब 2 से 3 ज़ोरदार ब्लास्ट हुए हैं.
हादसे में घायल मरीजों को पहले एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, गंभीर रूप से घायल मरीजों को तुरंत हरदा से ग्रीन कोरिडोर बनाकर राजधानी भोपाल के हमीदिया और एम्स अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के तुरंत बाद फैक्ट्री के आसपास के सभी घरों को ख़ाली करा लिया गया. जिला प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवाए हैं. इस धमाके की चपेट में आने से कई राहगीर वाहन समेत दूर उछल गए. जिसमें कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट के बाद भी बारूद के कारण रुक-रुककर हल्के फुल्के धमाके हो रहें हैं. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद रातभर पानी का छिड़काव कर आग़ पर काबू पाया गया. जिसके बाद आज (7 फरवरी) सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया हैं.
आज करीब 3 बजे हरदा जायेंगे सीएम-
बीती रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरदा हादसे में घायल मरीजों से मिलने भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया था कि मैं कल विधानसभा के बाद हरदा जाऊंगा. बता दें कि सीएम आज करीब तीन बजे हरदा घटनास्थल का दौरा करेंगे. इससे पहले उन्होंने बताया था कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई.
बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे के तुरंत बाद ही कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह को राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी के लिए हरदा रवाना कर दिया था. उन्होंने ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए थे.
इसके अलावा NDRD, SDRF की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजने का आदेश भी दिया गया. सीएम यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश भी दिये थे.
(हादसे से जुड़ी हुई कल दिन भर की अपडेट जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.)
तीन सदस्यीय जांच समिति गठित-
सीएम यादव ने हादसे के तुरंत बाद एक्शन लेते हुए ब्लास्ट की सम्पूर्ण जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन भी किया है. प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे इस समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. समिति में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता जयदीप प्रसाद और सचिव लोक निर्माण विभाग आर.के मेहरा को भी सदस्य नियुक्त किया गया है.
यह समिति इन बिंदुओं पर जांच करेगी कि किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ. इस घटना के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दोषी अधिकारी कर्मचारी कौन-कौन है. इसके अलावा समिति घटना की पुनरावृत्ति न होने के संबंध में अपनी अनुशंसाएं भी देगी. हादसे की पूरी जांच प्रक्रिया के बाद समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेंगी.
हरदा फैक्ट्री हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार-
पुलिस ने हादसे वाले दिन ही (6 फरवरी) रात करीब 9 बजे मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल को राजगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, वह उज्जैन के रास्ते मध्य प्रदेश से बाहर भागने की फिराक में था. पुलिस ने राजेश के साथ ही सोमेश अग्रवाल और रफीक खान को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने तीनों को सारंगपुर से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ये तीनों पटाखा फैक्ट्री में पार्टनर हैं. सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को 50 पुलिसकर्मियों के साथ हरदा भेजा जाएगा, इसके लिए कानूनी तैयारी पूरी कर ली गई है.
वहीं, हरदा पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने बताया कि हरदा में हुई इस घटना के दो मुख्य आरोपियों सोमेश अग्रवाल और राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के विरुद्ध धारा 304, 308, 34 आईपीसी व धारा 3 विस्फोटक अधिनियम 1908 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. साथ ही तीसरे आरोपी रफीक खान से पूछताछ की जा रही हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे हरदा-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी घटनास्थल का जायजा लेने हरदा पहुंच गए हैं. उनके साथ हरदा विधायक रामकिशोर दोगने, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद हैं.
उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर हादसे से जुड़ी हुई लापरवाहियों की जानकारी ली. साथ ही हरदा जिला अस्पताल पहुचंकर घायल मरीजों से भी मुलाक़ात की. इस हादसे पर अपडेट लगातार जारी हैं.
सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे हरदा-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरदा पहुंच गए हैं. उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचकर घायल मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम सभी मरीजों से मिले और उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली. यहां उन्होंने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.
यहां से सीएम सीधे घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा प्रत्यक्षदर्शियों से हादसे के संबंध में जानकारी प्राप्त की और मृतकों के परिजनों से मिले. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की और फिर भोपाल के लिए रवाना हो गए.
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कल के हादसे में घायल लोगों से मिलने आया हूँ. ये हादसा काफी गंभीर है, हमने घायलों को सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता भी प्रदान की. जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी और ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि लोग याद रखेंगे.
हरदा SP को हटाया गया-
हरदा हादसे में बड़ा एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दौरे के तुरंत बाद ही एसपी संजीव कुमार कंचन का ट्रांसफर कर दिया है. फ़िलहाल, जाँच रिपोर्ट के आधार पर जिले के और भी कई अधिकारीयों पर आगे कार्रवाई की जा सकती हैं.
सीएम के हरदा दौरे के बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई-
हरदा में हुए पटाखा ब्लास्ट हादसे में मोहन सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. एसपी संजीव कुमार कंचन के बाद जिले के कलेक्टर ऋषि गर्ग का भी तबादला कर दिया गया है. ऋषि गर्ग को मंत्रालय में अटैच किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हरदा दौरे के बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.