सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़े काम की ख़बर है। वो ये कि अप्रैल के महीने में लंबी छुट्टी पड़ने वाली है। 2024 में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मात्र 2 दिन 8 अप्रैल सोमवार एवं 12 अप्रैल शुक्रवार को कार्यालय खुलेंगे। इस दौरान कोई भी शासकीय कर्मचारी अगर 2 दिन का अवकाश ले तो कर्मचारी पूरे 9 दिन छुट्टी पर रह सकते हैं। 6 अप्रैल का शनिवार एवं 7 अप्रैल रविवार को छुट्टी है।
वहीं 8 अप्रैल को कार्यालय खुले रहेंगे। 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा 10 अप्रैल को चैती चांद 11 अप्रैल को ईद उल फितर का अवकाश रहेगा। इसके बाद 12 अप्रैल को सरकारी दफ़्तर खुलेंगे। 13 अप्रैल 14 अप्रैल को शनिवार रविवार की छुट्टी रहेगी इन दिनों में केवल 2 दिन का अवकाश लेने पर 9 दिन का मिलेगा।
चूंकि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग चुकी है। जिसके कारण कर्मचारियों के अवकाश आवेदन कार्यालय प्रमुख स्वीकृत नहीं कर सकेंगे कर्मचारी को अवकाश के लिए संबंधित जिला कलेक्टर से अवकाश स्वीकृत कराना होगा।