Indian Railway: 1 नवंबर से बदल जाएंगे रेलवे टिकट बुकिंग के नियम, होली-दिवाली के दौरान मचेगी होड़


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Indian Railway: आप चार महीने पहले से अपनी रेलवे टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। जी हां, भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है..!!

Indian Railway: अगर आप भी सीट न मिलने के डर से तीन-चार महीने पहले रेलवे टिकट बुक करते हैं? तो ये ख़बर आपके लिए है। अब आप चार महीने पहले से अपनी रेलवे टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। जी हां, भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अग्रिम आरक्षण की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। इसके बाद जो टिकट आप 120 दिन पहले बुक कर सकते थे वो अब नहीं हो पाएगा।

Image

अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। अब एडवांस में टिकट बुक करने की अवधि को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। यात्रा की तारीख को छोड़कर, 60 दिन पहले की ट्रेन टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।

रेलवे का यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। हालांकि, अब तक बुकिंग करा चुके लोगों का रिजर्वेशन बरकरार रहेगा। अब भी लोग 120 दिन के अंदर 31 अक्टूबर तक रिजर्वेशन करा सकते हैं। 

रेल मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि चार महीने पहले जब टिकट बुक होते थे तो लोग बड़ी संख्या में टिकट कैंसिल कराते थे, लेकिन अब 60 दिन पहले टिकट बुक कराने पर टिकट कैंसिल कराने की संख्या कम हो जाएगी।

कम दूरी की ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग में कोई बदलाव नहीं..

रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि जो ट्रेनें एक ही दिन में अपनी यात्रा पूरी करती हैं, उनकी बुकिंग 30 दिन पहले की जा सकती है। इन ट्रेनों के रिजर्वेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें जो 1 दिन के भीतर गंतव्य तक पहुंचती हैं। उनकी टिकट बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लंबी दूरी की ट्रेन जो रात में भी चलती है। उन्हीं ट्रेनों का रिजर्वेशन टाइम 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।

आपको बता हें भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को ट्रेनों में 1 साल पहले टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है। रेल मंत्रालय द्वारा विदेशियों को दी जाने वाली इस सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विदेशी पर्यटक एक साल पहले ट्रेन टिकट बुक करा सकते हैं।