Earthquake News: अफगानिस्तान में आधी रात को महसूस हुए भूकंप के झटके! तीव्रता रहीं 4.1, लोगों में डर का माहौल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

जानकारी के मुताबिक, किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है..!

Earthquake News: अफगानिस्तान में देर रात एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। तेज भूकंप के झटके से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, जानकारी के मुताबिक, किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अक्टूबर से भूकंप का सिलसिला जारी-

अक्टूबर की शुरुआत से ही अफगानिस्तान में सिलसिलेवार भूकंप आ रहें हैं। जिससे बड़े पैमाने पर जनहानि हुई और 4000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। वहीं, 9 हजार से ज्यादा घायल हुए थे। इस बीच लाखों लोग बेघर भी हो गए।

अफगानिस्तान में एक जगह तो पूरा शहर ही मलबे में तब्दील हो गया। उस समय भूकंप की तीव्रता 6.3 थी जो दो दशकों में देश में आए सबसे विनाशकारी भूकंपों में से एक साबित हुआ।

भूकंप क्यों आते हैं?

पृथ्वी के अंदर कुल सात प्लेटें हैं। जो हमेशा काम करती रहती है। जहां ये प्लेटें टकराती हैं उसे भ्रंश क्षेत्र कहते हैं। जब ये प्लेटें टकराती हैं तो ऊर्जा बाहर निकलने की कोशिश करती है। इन प्लेटों की हलचलें ही भूकंप बन जाती हैं. भूकंप का केंद्र सतह के जितना करीब होता है, वह उतनी ही अधिक तबाही मचाता है।

भूकंप कितनी तीव्रता से महसूस होता है?

अगर भूकंप की तीव्रता 0 से 1.9 रिक्टर हो तो यह महसूस नहीं होता है। इसकी जानकारी सिस्मोग्राफ से प्राप्त होती है। वहीं, 2 से 2.9 रिक्टर पर हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। इसके अलावा अगर इसकी तीव्रता 3 से 3.9 हो तो कुछ और झटके महसूस होते हैं।

वहीं, 4 से 4.9 रिक्टर की तीव्रता खिड़कियां टूटने का कारण बन सकती है. जबकि, 5 से 5.9 रिक्टर की तीव्रता सामान और पंखे हिलाने का कारण बन सकती है। जब भूकंप की तीव्रता 6 से 6.9 हो तो घरों की नींव में दरार आ सकती है और जब तीव्रता 7 से 7.9 तक पहुंच जाए तो घर गिर सकते हैं।

जिससे भारी तबाही हो सकती है। अगर 8 से 8.9 तीव्रता का भूकंप आए तो सुनामी का भी खतरा रहता है। यदि भूकंप की तीव्रता 9 हो तो पृथ्वी हिलती हुई प्रतीत होती है।