इस्राइल- हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक हजारों मौत के बाद तबाही का आलम है। गाजा पट्टी स्थित अस्पताल में धमाके के बाद करीब पांच सौ मौत के चलते इजराइल भी घिर गया है। उसने हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है। फिलिस्तीन ने इसे नरसंहार कहा है। इस बीच हमास बंधक बनाए गए सैकड़ों इस्राइली नागरिकों को रिहा करने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन इसके लिए उसने एक शर्त रखी है। उसने कहा है कि यदि इस्राइल गाजा पर हमला करना बंद कर दे तो वह बंधकों को रिहा कर देगा।
हालांकि इजराइली सेना आईडीएफ ने इस हमले के लिए फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद सैन्य समूह के असफल रॉकेट लॉन्च को जिम्मेदार ठहराया है। इस्राइली वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आईडीएफ की परिचालन प्रणालियों के विश्लेषण के अनुसार, इस्राइल की तरफ रॉकेटों की श्रृंखला छोड़ी गई थी जो अस्पताल के आसपास से गुजरी और वहीं फट गई। इस हमले के लिए इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन जिम्मेदार है। युधद को बारह दिन हो चुके है।