IRMS examination 2023: रेलवे ने बदला फैसला..! इस साल नहीं होगी IRMS परीक्षा, जानिए क्यों?


स्टोरी हाइलाइट्स

रेल मंत्रालय द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब रेलवे में आईआरएमएस (IRMS examination) की भर्ती यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए की जाएगी..!!

भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स जान ले ये बड़ी खबर...! अगर आप भारतीय रेलवे भर्ती में नौकरी पाने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड इस सरकारी नौकरी के लिए अब परीक्षा आयोजित नहीं करेगा. 

यह जिम्मेदारी पहले यूपीएससी को दी गई थी. कहा गया था कि यूपीएससी आईआरएमएस परीक्षा अलग से आयोजित करेगा लेकिन अब वह फैसला भी बदल दिया गया है. रेल मंत्रालय ने अब कहा है कि यूपीएससी आईआरएमएस 2023 परीक्षा अलग से आयोजित नहीं करेगा. यानी UPSC सिविल सेवा परीक्षा के जरिए ही आईआरएमएस में भर्ती होगी.

IRMS की नौकरी पाने के लिए UPSC की परीक्षा देनी होगी-

रेल मंत्रालय द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब रेलवे में IRMS की भर्ती यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए की जाएगी. अगर आप IRMS की नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको UPSC की सिविल सेवा परीक्षा देनी होगी. इसका नोटिफिकेशन और फॉर्म जारी कर दिया गया है.

UPSC IRMS के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप IRMS परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदनों की स्वीकृति शुरू हो गई है. इसके लिए आपको सबसे पहले upsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023 है. प्रारंभिक परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी.

रेल मंत्रालय पर उठे कई सवाल-

पहले भारतीय रेल मंत्रालय ने कहा था कि UPSC 2023 से अलग आईआरएमएस परीक्षा आयोजित करेगा, तो आखिरी वक्त में फैसला क्यों बदला? परीक्षा अलग से क्यों नहीं कराई गई? बल्कि इसे सिविल सेवा में ही जोड़ दिया गया? मंत्रालय ने इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि, रेल मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि यह निर्णय उन अधिकारियों के दबाव में लिया गया है जो इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं.