Jaya Bachchan Mother Death: बच्चन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है। उन्होंने 94 साल की उम्र में भोपाल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि इंदिरा भादुड़ी कई दिनों से काफी बीमार थीं और डॉक्टरों की देखरेख में थीं।
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन हालत बिगड़ने के कारण देर रात भोपाल पहुंचे। जया बच्चन भी भोपाल पहुंच चुकी हैं। अमिताभ बच्चन और परिवार के अन्य सदस्य भी भोपाल पहुंच गये हैं।
इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। इंदिरा भादुड़ी के पति तरूण भादुड़ी एक पत्रकार और लेखक थे। उन्होंने कई अखबारों में भी काम किया। उनके पति तरूण भादुड़ी की 1996 में मृत्यु हो गई।
जानकारी के मुताबिक, इंदिरा भादुड़ी का मंगलवार देर रात निधन हो गया। ये खबर सुनते ही बच्चन परिवार शोक में डूब गया। सबसे पहले अभिषेक बच्चन अपनी नानी के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन और परिवार के अन्य सदस्य चार्टर्ड प्लेन से भोपाल पहुंचे हैं। अभिषेक और श्वेता बच्चन अपनी नानी के बेहद करीब थे।
जया बच्चन के माता-पिता का मध्य प्रदेश से पुराना नाता रहा है। जया बच्चन का जन्म भी मध्य प्रदेश में हुआ था। जया बच्चन की दो और बहनें हैं जिनका नाम रीता और नीता है। रीता ने एक्टर राजीव वर्मा से शादी की। जया बच्चन के करियर की बात करें तो वह कम उम्र में ही फिल्मी दुनिया से जुड़ गईं। उन्होंने महज 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की फिल्म महानगर से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।
जया बच्चन ने अपने करियर में उपहार, त्रायश और कोरा कागज जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्में कीं, जिनमें जंजीर, अभिमान, चुपके-चुपके और शोले शामिल हैं। जया की पिछली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी, जिसमें वह धर्मेंद्र, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे सितारों के साथ नजर आई थीं।