जया बच्चन के बयान की हो रही चर्चा, अमिताभ बच्चन का नाम भी आया सामने


Image Credit : X

समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, वह राज्यसभा में उनका नाम अमिताभ बच्चन के साथ जोड़े जाने से नाराज हो गई थीं। इसके बाद जया बच्चन ने एक ऐसा बयान दिया जिससे हर महिला खुश हो गई।

दरअसल, उन्होंने महिलाओं के सम्मान को ऊंचा उठाने के लिए संसद में बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। राज्यसभा में बजट पर बहस के दौरान सांसद जया बच्चन ने कहा कि 'यह नई व्यवस्था आई है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। वे अस्तित्व में नहीं हैं। उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने संसद में जिस तरह का जवाब दिया उसके बाद महिलाओं के नाम और पहचान पर बहस शुरू हो गई है।

दरअसल, उन्होंने यह बात तब कही जब उन्हें उनके पति अभिताभ बच्चन का नाम जोड़कर संबोधित किया गया। संसद में उन्हें गुस्सा आ गया। वह राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ से भिड़ गईं। दरअसल, जब जया बच्चन का नाम आया तो वह अपने नाम से बुलाए जाने पर खुश नहीं दिखीं। सोमवार को सभापति ने उन्हें फिर जया बच्चन की जगह 'जया अमिताभ बच्चन' कहा, जिस पर जया बच्चन ने कड़ी आपत्ति जताई।

बजट भाषण देते समय जब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने आसन से उन्हें 'जया अमिताभ बच्चन' कहकर संबोधित किया तो उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति भी जताई। जया बच्चन ने कहा कि अगर आपने सिर्फ जया बच्चन कहा होता तो बात खत्म हो जाती। इस पर उपराष्ट्रपति हरिवंश ने कहा कि सीट के सामने पूरा नाम लिखा है, इसलिए उन्होंने इसका जिक्र किया।