ED Action On Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए यह समन भेजा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम सोरेन से 14 अगस्त को रांची स्थित जोनल ऑफिस में पूछताछ की जाएगी. सीएम सोरेन से ईडी ने इसी मामले में 18 नवंबर 2022 को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी.
बता दें कि, सीएम सोरेन पर करीब 1000 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले का आरोप है. इस केस में सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब इस मामले में सोरेन को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.