Jharkhand Train Accident: मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद ये ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले...देखें लिस्ट


Image Credit : X

Jharkhand Train Accident News: चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशनों के बीच हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन समेत 18 डिब्बे पटरी से उतर गये। इसके बाद रेलवे ने हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया। रेलवे ने कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है।

रेलवे ने 22861 हावड़ा टिटलागढ़ कटबांजी इस्पात एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को छोटा भी कर दिया गया है। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए हैं।

दोनों शव मुंबई हावड़ा मेल की बी-4 बोगी में मिले। यह स्लीपर बोगी है। हादसे में मारे गए दोनों लोग पुरुष हैं। फिलहाल रेलवे की ओर से पहचान उजागर नहीं की गई है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था।

घटना को लेकर सीनियर DCM आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, "ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। घटना में 2 लोगों की मृत्यु है और 5 घायल लोगों का इलाज चल रहा है...रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और बहाली का काम जारी है।"

हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट किया और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने की व्यवस्था करके सूचित किया।

ये ट्रेनें रद्द कर दी गईं

  • 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
  • 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
  • 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट

  • 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है
  • 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है
  • 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है

इन ट्रेनों का बदला गया रूट   

  • 12262 हावड़ा सीएसटीएम दुरंत को खड़गपुर,भद्रक के रास्ते
  • 12130 हावड़ा पुणे एक्स्रेस ट्रेन को सीनी, कांड्रा, हटिया नुआगांव, राउरकेला के रास्ते
  • 18005 हावड़ा जगदलपुर को चांडिल मुरी, हटिया, राउरकेला के रास्ते
  • 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को चांडिल, हटिया राउरकेला के रास्ते
  • 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को चांडिल, भोजोडीह, गोमो के रास्ते
  • 18029 एलटीटी शालीमार को राउरकेला हटिया के रास्ते टाटा होकर
  • 12859 सीएसटीएम हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन को राउरकेला हटिया, टाटा के रास्ते
  • 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को राउरकेला हटिया के रास्ते टाटा होकर रवाना किया गया है।