जूही चावला की बेटी ने पकड़ी अलग राह, शाहरुख ने भी दी बधाई


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी खुशी शेयर की। उनके दोस्त शाहरुख़ खान ने भी जाह्नवी को बधाई दी और जूही के पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया|

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस जूही चावला आजकल खुशी से फूले नहीं समा रहीं है। हो भी क्यों ना, उनकी बेटी जाह्नवी मेहता कोलंबिया  यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो गई है। 

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी खुशी शेयर की। उनके दोस्त शाहरुख़ खान ने भी जाह्नवी को बधाई दी और जूही के पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।  शाहरुख़, जूही और उनके पति जय मेहता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक है। इससे पहले उन्होंने कंपनी ड्रीम्स अनलिमिटेड की सह-स्थापना की थी। | 

जूही चावला बेटी जाह्नवी मेहता के लिए बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रही है। उन्होंने एक चैनल से कहा है कि किसी को अपने बच्चे की तारीफ नहीं करनी चाहिए, लेकिन वो एक ब्रिलियंट बच्ची है और उसका शानदार एकेडमिक रिकॉर्ड है। उसने अपने इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के एग्जाम में भी शानदार परफॉर्म किया और इंडिया के इतिहास में टॉप किया। 

आईबी में उसने अपने स्कूल में टॉप किया| कोलंबिया  यूनिवर्सिटी में, वो डीन की लिस्ट में हैं| गौरतलब है कि जूही अभी भी गाहे बगाहे फिल्मों में नज़र आ जाती हैं वे आईपीएल और फिल्म निर्माण में शाहरुख़ खान के साथ कुछ भागीदारी भी करती हैं।